अयोध्या: 16 जनवरी से प्रारम्भ होने वाले पूजन के यजमान ही 22 जनवरी के भी होंगे यजमान, नाम के खुलासे से इंकार
अयोध्या, अमृत विचार। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर सोमवार को नई जानकारी दी है। उन्होंने नाम की जानकारी देने से इंकार करते हुए बताया कि 16 से प्रारम्भ होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पूजन के यजमान ही 22 को अल्प अवधि के पूजन के यजमान होंगे।
उन्होंने बताया कि यजमान तय कर लिए गए हैं लेकिन अभी नाम की जानकारी नहीं दी जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में रामलला की पूजित हो रहीं मूर्ति भी गर्भगृह में स्थापित होने जा रही पांच वर्षीय रामलला की मूर्ति के साथ रहेगी।
यह भी पढ़ें:-नीति आयोग का दावा- भारत में नौ वर्ष में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से उबरे
