बाराबंकी: लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी, बताया कौन कहां पर संभालेगा मोर्चा!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार झा ने अफसरों को चुनाव की कमान सौंप दी है। सीडीओ एकता सिंह को मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। वह मतदान, मतगणना कार्मिक और माइक्रो आब्जर्वर व्यवस्था की देखेंगी। सहायक के तौर पर डीडीओ, पीडी, डीपीओ, बीएसए और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (एनआइसी) रहेंगे।

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एडीएम अरुण कुमार सिंह को दी गई है। अपर प्रभारी के तौर पर समस्त एसडीएम व सीओ रहेंगे। चुनाव में हल्के और भारी वाहनों के प्रबंध व ईंधन की व्यवस्था के प्रभारी अपर जिलाधिकारी न्यायिक होंगे। अपर प्रभारी एआरटीओ अंकिता शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन,डीएसओ, एआरएम को बनाया गया है।

उप चकबंदी अधिकारी को बनाया गया मतपत्र व्यवस्था प्रभारी

जिलाधिकारी ने मतपत्र व्यवस्था का प्रभारी उप चकबंदी अधिकारी को बनाया है, अपर प्रभारी बंदोबस्त अधिकारी होंगे। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सीडीओ को दी गई है। सहायक में डीडीओ, उपायुक्त मनरेगा, बीएसए, जिला सेवायोजन अधिकारी व प्रवक्ता रहेंगे। टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, साउंड एवं विद्युत व्यवस्था में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खंड तीन, सहायक अभियंता, अधिशाषी अधिकारी बिजली खंड प्रथम, अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र लगाए गए हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने लेखन सामग्री की जिम्मेदारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, डीपीआरओ, जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सौंपी है।

ईवीएम, वीवीपैट की व्यवस्था की जिम्मेदारी बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, डीपीआरओ, सहायक चकबंदी अधिकारी, ई-जिला प्रबंधक को दी गई है। ईवीएम व वीवीपैट के प्रशिक्षण के लिए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण खंड-एक सहित चार अधिकारी लगाए गए हैं। विधानसभावार एसडीएम की ड्यूटी लगाई गई है, ये ईवीएम की चेकिंग करेंगे। मतदान पार्टी प्रस्थान तथा वापसी एडीएम, एआरटीओ प्रशासन, डीएसओ की रहेगी। मतदाता सूची व्यवस्था समस्त उपजिलाधिकारियों की रहेगी।

कंट्रोल रूम प्रभारी बने एसडीएम न्यायिक

चुनाव की अहम जिम्मेदारी कंट्रोल रूम से निभाई जाती है। इस पर आयोग की सीधी नजर रहती है। कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी न्यायिक सिरौली गौसपुर को दी गई है। अपर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रहेंगे। इनके साथ सहायक आयुक्त उद्योग, एडीएसटीओ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रहेंगे।

यह अधिकारी कराएंगे आचार संहिता का अनुपालन

आचार संहिता लागू होते ही इसका कहीं उल्लंघन न हो, इसके लिए डीएम ने अपर जिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया है। समस्त आरओ और एआरओ, उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त ईओ, ई-जिला प्रबंधक और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है।

वीडियोग्राफी प्रभारी उपायुक्त मनरेगा बनाए गए हैं। इसके अलावा बूथों पर वेब कास्टिंग का कार्यभार जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित चार अधिकारियों को सौंपा गया है। प्रक्षेक व्यवस्था में सहायक महानिरीक्षक निबंधन, जिला आबकारी अधिकारी व तहसीलदार लगाए गए हैं।

यह भी पढे़ं: बहराइच: हाइवे पर पड़े शव को रौंदते रहे वाहन, अज्ञात वाहन से कुचलकर वृद्ध की हो गई थी मौत, कोहराम

संबंधित समाचार