पीलीभीत: जालसाज से नहीं हुई बरामदगी तो भड़के टेंट व्यापारी, थाने में दिया धरना... जानिए मामला
बिलसंडा, अमृत विचार: नगर एवं क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक टेंट वालों को ठगने वाले शातिर जालसाज राजीव शर्मा को एसओजी टीम आखिरकार बरेली से गिरफ्तार करने में कामयाब हो ही गई। मगर पुलिस सामान की बरामदगी नहीं कर सकी। इससे भड़के पीड़ित टेंट व्यापारियों ने थाना परिसर में हंगामा कर दिया। सभी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। इसे लेकर अफरा तफरी मची रही। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि नगर निवासी राजीव शर्मा के खिलाफ कई टेंट स्वामियों ने किराए पर सामान ले जाने के बाद वापस करने की बजाय बिक्री कर देने का आरोप लगाते हुए अलग-अलग तीन रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
जिससे परेशान टेंट मालिकों ने पिछले हफ्ते क्षेत्र के भ्रमण पर आए सांसद वरुण गांधी से मामले की शिकायत की थी। इसके बाद एसपी ने एसओजी को जिम्मेदारी सौंपी। हरकत में आई एसओजी टीम ने आरोपी को बुधवार शाम बरेली से हिरासत में ले लिया। पुलिस का गुडवर्क आधा अधूरा रहा।
आरोपी से कोई बरामदगी नहीं हो सकी। इस पर गुरुवार को टेंट व्यापारी इकट़्ठा होकर थाने पहुंचे। परिवार की महिलाएं भी साथ आई। फिर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठने वालों में रिंकू,रामचन्द्र, जयदेव,राजीव, संजीव राठौर,वीरेश सिंह,महेश शर्मा,अजय तिवारी आदि थे। सभी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। धरने की अगुवाई सांसद प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा ने की।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने आरोपी को रिमांड पर लेकर माल बरामदगी किए जाने का आश्वासन देते हुए दो दिन का समय मांगा। इस पर धरना समापत हो सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले में विवेचना अभी चल रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पिंजरे से बंधी बकरी को निवाला बनाया, कुत्ते का किया शिकार और 25 कदम दूर बैठ गई बाघिन
