हरदोई की हरियावां शुगर मिल में हुआ हादसा, टैंकर का ढक्कन लगा रहे हेल्पर की गिरकर मौत
हरदोई, अमृत विचार। हरियावां शुगर मिल में पोटाश लेकर पहुंचे टैंकर का हेल्पर उसके ऊपर चढ़ कर ढ़क्कन लगा रहा था,उसी बीच वह नीचे गिर कर ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हेल्पर सीतापुर ज़िलेे का रहने वाला बताया गया है।
बताया गया है कि शुक्रवार की शाम को लखीमपुर-खीरी के अजुआपुर से पोटाश से भरा टैंकर हरियावां शुगर मिल पहुंचा। जैसा कि बताया गया है कि उसी बीच टैंकर का ढ़क्कन में लीकेज हो गया,जिस पर उसका हेल्पर सर्वेश निवासी नैरुद्दीन पुर थाना पिसावां ज़िला सीतापुर उसे लगाने के लिए टैंकर के ऊपर चढ़ गया,वह ढ़क्कन को कस रहा था, उसी बीच नीचे गिर पड़ा। नीचे गिरने से सर्वेश बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी हरियावां ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। तीन भाइयों में एक सर्वेश से बड़ा और एक भाई उससे छोटा है।वह अपने चचेरे भाई वरुणेश के साथ हेल्परी करता था।सीतापुर जनपद थाना पिसावा क्षेत्र के नैरुद्दीन पुर निवासी सर्वेश तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था, बड़े भाई अवनीश कुमार ने बताया कि सर्वेश परिवार के ही चचेरे भाई वरुणेश कुमार के साथ टैंकर पर हेल्पर का काम करता था। कोतवाली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
