बरेली: दीप प्रज्ज्वलित कर राम भजन का हुआ शुभारंभ, भजनों से वातावरण हुआ राममय

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में रविवार को रोटरी भवन में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें राम नाम का संकीर्तन किया गया। भजनों से वातावरण राममय हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगीतज्ञ डाॅ. निधि मिश्रा, चिकित्सक डाॅ. शरद अग्रवाल, मधु वर्मा, कल्पना सक्सेना और अरुणा सिन्हा ने की।

इस मौके पर राम नाम के भजन प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। सत्येन्द्र सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रकाश सक्सेना, रीता सक्सेना, शकुन सक्सेना, सुधीर मोहन, डाॅ. अतुल वर्मा, एएल गुप्ता, इंद्रदेव त्रिवेदी, जितेंद्र सक्सेना, आभा तिवारी ने भी भजन गाए।

ये भी पढ़ें- बरेली: आए रहे रघुनंदन... सज गए द्वार-द्वार, स्वर्ण कलश रखवा दो, बंधवा रहे बंदनवार  

संबंधित समाचार