बदायूं: एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत में बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

इन गांव में आंगनबाड़ी केंद्र ना होने से बेसिक स्कूलों में हो रहा था संचालन

बदायूं, अमृत विचार। जिले की 13 अनुसूचित बाहुल्य 13 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। भवन बनाने की कवायद शुरु हो गई है। केंद्रों का निर्माण प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से सिडको संस्था को नामित किया गया है। अब तक इन गांवों में प्राथमिक स्कूलों के भवन में केंद्र संचालित हो रहे थे। 

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत जिले के 30 गांवों का चयन किया गया था। जिसकी सूची शासन को समाज कल्याण विभाग द्वारा भेजी गई थी। शासन से गांवों का चयन करने के बाद बजट भी जारी कर दिया गया है। प्रत्येक गांव में 20 लाख रुपये से विकास कार्य होने हैं। इनमें नाली, सीसी रोड, सामुदायिक शौचालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निर्माण कराया जाएगा। 

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 30 गांवों से 13 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाना है। इनमें से कुछ गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी स्कूलों में संचालित थे या फिर इनके भवन जर्जर हो चुके थे। जर्जर भवनों में संचालित केंद्रों में बच्चों को खतरा था। किसी भी समय हादसा हो सकता था। ऐसी स्थिति को देखते हुए उन भवन को गिराकर अब वहां पर नए भवन बनाए जा सकें। इस कार्य के लिए शासन की ओर से कार्यदायी संस्था सिडको को नामित किया गया है। कार्यदायी संस्था द्वारा इन गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र की बिल्डिंग बनाने का काम शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

इन गांवों में बनने हैं आंगनबाड़ी केंद्र
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत 13 गांवों अनुसूचित बाहुल्य गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने हैं। इनमें ब्लॉक सालारपुर के गांव कुनार, इमलिया, ललेई, राजलामई, ब्लाक अंबियापुर के गांव फकीराबाद, नाई पिंडारी और नगला तरुऊ, जगत के गांव खरखोली बुजुर्ग, खरखोली खुर्द, मझिया, बसईया खेड ललबुजिया, गिरधरपुर,  इस्लामनगर के अल्लीपुर चाचीपुर, कंगावन गगुवा, बिसौली के मदनजुडी , उसावां के अटेवा पुख्ता आदि गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने हैं। इन गांवों में 20 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय, सीसी रोड के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने हैं। 

13 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसके लिए शासन की ओर से सिडको को  नामित किया है। बजट जारी हो गया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा-राम जनम, समाज कल्याण अधिकारी।

ये भी पढे़ं- बदायूं: इस्लामनगर में बढ़ी सतर्कता, गन्ना माफियाओं पर चार कर्मचारियों की नजर

संबंधित समाचार