ज्ञानवापी मामला : आधी रात के बाद व्यास तहखाने में हुआ पूजन-अर्चन, मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं - पहुंचा सुप्रीम कोर्ट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। जिला अदालत के व्यास जी तहखाने में पूजन करने के फैसले के बाद जिला प्रशासन बुधवार रात में ही एक्टिव हो गया। प्रशासन ने बैरिकेटिंग हटाकर परिसर में जाने का रास्ता बना दिया। प्रशासन की तरफ से मौके पर भारी तादात में फोर्स तैनात कर दिया गया। इसके बाद देर रात तकरीबन तीन बजे कशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के पुजारी ने तहखाने का गंगाजल से शुद्धिकरण कराया और वहां भगवान गणेश की आरती हुई। गौरतलब है कि बुधवार को दिन में जिला अदालत ने हिन्दू पक्ष को व्यास तहखाने में पूजन की अनुमति दे दी थी और परिसर के रिसीवर व जिलाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में प्रशासन ने एक्टिव होकर सारे इंतजाम आननफानन में कर डाले।

वहीँ दूसरी तरफ पूजा के अधिकार मामले में फैसला आने के बाद मुस्लिम पक्ष ने इलाहबाद हाई कोर्ट न जाकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अभी तक विधि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीजेआई ने उनकी व्यास तहखाने में पूजा सम्बंधित फैसले के विरोध वाली याचिका को नकार दिया है। 

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : महादेवा कॉरिडोर के प्रस्ताव को शासन की हरी झंडी

संबंधित समाचार