Amrit vichar sting : आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर फर्जी पर्ची देकर तीन गुना वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क, देखें Video
सुभाष बाजार कार पार्किंग पर ठेकेदार की अवैध वसूली
रंजीत गुप्ता/ आगरा, अमृत विचार। रेलवे की पार्किंग की ठेकेदारी कर रहे फोर्ट रेलवे स्टेशन के सुभाष बाजार पार्किंग के ठेकेदार की फर्जी रसीद के जरिए अवैध वसूली का बड़ा खेल सामने आया है। आगरा में अमृत विचार संवाददाता ने इस पार्किंग में चल रही अवैध वसूली का स्टिंग ऑपरेशन कर इसका भंडाफोड़ किया है। आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन की सुभाष बाजार पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले यात्रियों से ₹20 प्रति घंटे की दर से कार खड़ी करने की फीस ली जाती है। जबकि रेलवे के नियमों के मुताबिक रेलवे स्टेशन की पार्किंग में यदि कोई भी अपनी गाड़ी खड़ी करता है तो 3 घंटे की अवधि के लिए उसे ₹20 शुल्क देना होगा और अगर गाड़ी 24 घंटे के लिए खड़ी की जाती है तो इसका शुल्क ₹50 है। इसके विपरीत आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सुभाष बाजार पार्किंग में फर्जी रसीद के जरिए ठेकेदार ₹60 की रसीद देकर 3 घंटे के एवज में 60 रुपए की वसूली करता है।
पार्किंग ठेकेदार द्वारा यहां छह लोग तैनात किए गए हैं। जैसे ही आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के सुभाष बाजार पार्किंग के गेट पर प्रवेश करेगी गाड़ी का नंबर और समय नोट कर लिया जाता है। पार्किंग पर रेलवे की निर्धारित दरों के फ्लेक्स और पोस्टर लगे हैं। कोई भी आम यात्री इन दरों के अनुसार अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर स्टेशन पर चला जाता है। लेकिन जब वह लौटता है तो उसे ₹60 की फर्जी पर्ची उसे थमा दी जाती है और ₹60 वसूल भी लिए जाते हैं ।

सुभाष बाजार पार्किंग में हर रोज खड़ी होती हैं लगभग 200 गाड़ियां
दरअसल फोर्ट स्टेशन सुभाष बाजार पार्किंग में 200 गाड़ियां प्रतिदिन खड़ी होती हैं। इन वाहनों में यात्रियों की गाड़ियां भी शामिल है साथ ही साथ दूर दराज इलाकों से सुभाष बाजार में खरीदारी करने वाले व्यापारी और आम जनों की भी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी की जाती हैं। जिसका फायदा पार्किंग ठेकेदार जमकर उठा रहा है। जब इस मामले में आगरा के सीनियर डीसीएम से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे फोन से संपर्क नहीं हो सका है। फोर्ट रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर चल रही खुलेआम अवैध वसूली से यह साबित होता है कि इस अवैध वसूली में रेलवे का वाणिज्यिक स्टेशन स्टाफ भी कहीं ना कहीं दिलचस्पी रखता है।
Amrit vichar : आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर फर्जी पर्ची देकर तीन गुना वसूला जा रहा पार्किंग शुल्क, देखें Video #Agra #agrarailwaystation #amritvicharnews pic.twitter.com/omGHkxtt60
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 4, 2024
