आगरा: सीसीटीवी में नौकरानी की हरकत देख सन्न रह गया परिवार, खाने में मिलाती थी....

आगरा: सीसीटीवी में नौकरानी की हरकत देख सन्न रह गया परिवार, खाने में मिलाती थी....

आगरा, अमृत विचार। आगरा के थाना ताजगंज इलाके के नालंदा टाउन में रह रहे एक परिवार के साथ उसकी नौकरानी की धोखाधड़ी और चोरी का मामला सामने आया है। घर में से सामान चुराने के लिए नौकरानी ने नालंदा टाउन में रह रहे बलजीत भाटिया के परिवार की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसे परिवार को नशे की गोलियां देना शुरू कर दी। 

मंजू नाम की नौकरानी भाटिया परिवार में 2023 से घर के काम के लिए आई थी इससे पहले उसकी बहन रेखा उनके घर में काम कर रही थी रेखा ने किसी बात को लेकर काम छोड़ दिया तो उसकी बहन ने वहां काम शुरू कर दिया भाटिया परिवार में नौकरानी की नजर उनके सामान पर पडने लगी तो इस नौकरानी ने सामान को चुराने का नायाब तरीका ढूंढ लिया।  

मंजू हर रोज अपनी सलवार में  नशे की गोलियां छुपा कर लाती और भाटिया परिवार के खाने में नशे की गोलियां मिलाकर उन्हें खाना तैयार करके दे देती और जैसे ही परिवार बेहोशी की हालत में आने लगता मंजू को घर में जो सामान पसंद होता उसे वह चुपचाप उठाकर ले जाती। यह सिलसिला लगातार कई महीने तक चलता रहा।

घर से धीरे-धीरे सामान गायब होने की घटना से भाटिया परिवार भी सकते में आ गया जब भी कोई सामान गायब होता और वह अपने घर की नौकरानी से पूछ से तो वह स्पष्ट मना कर देती। इधर परिवार को खाना खाते ही अचानक एक बेहोशी और नींद आने से भी परिवार सतर्क हो गया ।

भाटिया परिवार के मुखिया बलवंत भटियां ने सामान की चोरी रोकने के लिए और हकीकत जानने के लिए अपने घर में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करा दिए । यह बात उनकी नौकरानी को पता नहीं थी सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद नौकरानी मंजू की हरकतें बदस्तूर जारी रहीं । भाटिया परिवार घर से सामान चोरी होने का इंतजार कर रहा करता रहा और जैसे ही सामान चोरी हुआ भाटिया परिवार ने सीसीटीवी की फुटेज निकाल कर जब देखी तो वह भौचक्के रह गए।

उन्होंने सीसीटीवी में देखा कि नौकरानी मंजू अपनी सलवार में नशे की गोलियां छुपा कर लाती है और उनके आटे और सब्जी में खाना बनाने के वक्त वहां नशे की गोलियां मिला देती है जिससे पूरा परिवार खाकर बेहोशी की हालत में आ जाता है । इसी मौके का फायदा उठाकर घर से सामान चोरी करती है । सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बलवंत भाटिया ने अपनी नौकरानी की शिकायत थाना ताजगंज में की है ।

बलवंत भाटिया बताते हैं कि मंजू 2017 से उनके संपर्क में हैं उसकी बहन रेखा उनके घर काम करती थी इसी दौरान मंजू के बेटे की तबीयत खराब हुई थी तो उन्होंने 25 से ₹30000 मंजू के बेटे के इलाज पर खर्च किए थे बलवंत भाटिया की पत्नी बताती हैं कि मंजू के बेटे को बचाने के लिए वह इसलिए आगे आई क्योंकि इससे पहले उनके बेटे की तबीयत खराब हुई थी। इस दर्द को समझते हुए उन्होंने मंजू की मदद की थी लेकिन मंजू ने अपने बेटे को बचाने वाले परिवार को ही नशे की गोलियां देकर लूटने का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कल पेश हो रहे बजट पर अमृत विचार से बोले व्यापारी, कहा- बजट में हमें भी जगह दो सरकार!

ताजा समाचार

'कालीधर लापता' को मिले पॉजिटिव रिस्पांस से emotional हुए अभिषेक, बोले-मेरा झुकाव हमेशा से ऐसी कहानियों की ओर
रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे... भाजपा नेता को आतंकी संगठनों ने फोन पर जान से मारने की दी धमकी
अमेरिकी प्रशासन ने वापस शुरू की यूक्रेन को कुछ हथियारों की सप्लाई, क्या है इसका असली मकसद 
Lucknow News: नेपाली चरस की तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार, करीब डेढ़ किलो चरस व अन्य माल बरामद
लखनऊ: प्लॉट के नाम पर युवक से हड़पे 5 लाख, 18 पर रिपोर्ट दर्ज
लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी, शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ शुल्क संबंधी अनिश्चितता के कारण निवेशक सतर्क