Budaun News: जांच के लिए FSL भेजा गया महिला जज का मोबाइल, 3 फरवरी को सरकारी आवास में मिला था शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में जजी कॉलोनी निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्सना राय का शव उनके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। महिला जज के पिता की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला जज की मौत हैंगिंग से हुई थी। पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है। सदर कोतवाल ने नक्शा नजरी बनाई। छानबीन की। माना जा रहा है कि उनके मोबाइल से मौत का राज खुल सकता है। पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए मुरादाबाद स्थित एफएसएल भेजा है। 

मूलरूप से जिला मऊ की तहसील घोसी क्षेत्र के गांव तराई डीह निवासी ज्योत्सना राय सिविल जज जूनियर डिवीजन थीं। तीन जनवरी को उनका शव जजी कॉलोनी स्थित उनके सरकारी आवास के कमरे में पंखे पर फंदे पर लटका मिला था। सूचना मिलने पर उनके परिजन विलाप करते पहुंचे। महिला जज के पिता अशोक कुमार राय ने कहा कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। 

उनकी तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें हैंगिंग से मौत होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है। महिला जज के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल चेक की लेकिन उसमें कोई सुराग नहीं मिल सका। 

यही पता चल सका है कि महिला जज ने आखिरी बार अपने परिजन और दोस्तों से ही बात की थी। सदर कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने मंगलवार को नक्शा नजरी बनाकर छानबीन शुरू की है। महिला जज के मोबाइल में पैटर्न लॉक होने की वजह से भी जानकारी नहीं हो सकी। जिसके चलते पुलिस ने महिला जज का मोबाइल मुरादाबाद स्थित एफएसएल भेजा है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हर पहलु पर छानबीन की जा रही है। मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Budaun News: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

संबंधित समाचार