मेरे दिल की धड़कनों में प्रयागराज और संगम बसता है: राजपाल यादव
पूज्य दद्दा जी के शिविर में पहुंचे अभिनेता, असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण संकल्प में की भागीदारी
प्रयागराज। तीर्थ राज प्रयाग में चल रहे माघमेला क्षेत्र में गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री के सानिध्य में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य का आयोजन शुरु हो चुका है। जो हर रोज़ संगम की रेती पर हो रहा है। धर्म और आस्था की नगरी में वैसे तो पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों के अनुष्ठान का सिलसिला जारी रहता है लेकिन माघ मेले सात दिनों तक गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री 'दद्दाजी' के शिविर में बालू के कणों का पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव की भक्ति में रमें नजर आते हैं। मंगलवार की रात शिविर में पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव ने दद्दा जी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पुण्य कमाया।
माघ मेले में आए फ़िल्म अभिनेता राजपाल यादव भी बुधवार की सुबह संगम तट पर गंगा स्नान किया। स्नान करने के में वह दद्दा जी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण में भागीदारी की। राजपाल ने शिवलिंग का निर्माण कर उसे गंगा में विसर्जन किया। राजपाल ने कहा कि संगम क्षेत्र की छटा निराली है। प्रयागराज और संगम उनकी सांसों में बसा है। मेरे दिल की धड़कनों में प्रयागराज और संगम बसता है। पूज्य गुरुदेव दद्दा जी से जुड़ने के बाद उन्हें पता चला कि जीवन जीने के तरीके को तनाव मुक्त होकर कैसे जीते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: आज से शुरू हो चुका वैलेंटाइन वीक, पहला दिन गुलाब को समर्पित, मुगलकाल में रखी गई थी नींव!
