बरेली: हवलदार के घर के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी, तैनात हैं मेरठ कैंट में
बरेली, अमृत विचार : मेरठ कैंट में तैनात हवलदार के घर के ताले तोड़कर चोर नकदी, जेवर और अन्य सामान समेत करीब चार लाख की कीमत का सामान ले गए। रिश्तेदार ने थाना कैंट में शिकायती पत्र दिया है। दूरदर्शन केंद्र के पास स्थित चंद्रदीप कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके बहनोई दिनेश बाबू भी इसी कॉलोनी में रहते हैं।
दिनेश सेना में हवलदार हैं और मेरठ कैंट में तैनात हैं। आठ दिन पहले दिनेश का परिवार मेरठ गया था, इसलिए मकान बंद था। पड़ोसियों ने मकान में ताला टूटा देखा तो दिनेश और उन्हें सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि चोर लैपटॉप, स्टेप्लाइजर, गैस सिलेंडर, बर्तन, 10 हजार रुपये नकद, सोने की चेन और तीन अंगूठी ले गए हैं। सुनील ने बताया कि उन्होंने थाना कैंट में शिकायती पत्र दे दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: दूसरे का प्लॉट अपना बताकर बैंक से लिया 25 लाख का ऋण, वसूली शाखा के मुख्य प्रबंधक ने दर्ज कराई रिपोर्ट
