Budaun News: दुबई में करता था नौकरी, 15 दिन पहले आया था वापस, बदायूं पहुंचा तो हो गई मौत...जानिए मामला
इस्लामनगर में नाले में मिला शादी में आए चंदौसी निवासी युवक का शव
इस्लामनगर, अमृत विचार। शादी समारोह में आए चंदौसी निवासी युवक का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। युवक की जेब से मिलने दस्तावेज से उसकी पहचान की। युवक के परिजनों को सूचित किया। परिजन विलाप करते पहुंचे गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र के संभल गेट निवासी शमी पुत्र मजीद सैफी दुबई में काम करते थे। 15 दिन पहले ही दुबई से वापस आया था। सोमवार को अपनी रिश्तेदार इस्लामनगर में बिसौली मार्ग निवासी शौकत अली की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आए थे।
अली मैरिज हॉल में कार्यक्रम था। रात में वह लापता हो गए। परिजनों ने देर रात तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह मोहल्ला जमुनी के लोग काम से घरों से बाहर निकले तो मोहल्ला ढहरिया के नाले में एक शव उतराता दिखा। लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। बिल्सी सीओ भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शव नाले से बाहर निकलवाया। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई।
परिजनों को अवगत कराया। परिजन पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसमें पानी में डूबने की वजह से मौत होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो वह लड़खड़ाकर जाता नजर आया है। इस्लामनगर के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक नशे की हालत में नाले में गिर गया था। डूबने से उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Budaun News: पुलिस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर सात सेक्टर और 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात
