Bareilly News: मुकदमा वापस न लेने पर किया पथराव, हमले में बुजुर्ग के कान का पर्दा फटा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली/ कैंट, अमृत विचार। मुकदमा वापस न लेने पर दबंग ने बुजुर्ग पर पथराव कर दिया, जिससे उनका सिर और कान का पर्दा फट गया। बुजुर्ग ने कैंट थाने में शिकायती पत्र दिया है।

सद्भावना कॉलोनी निवासी राजकुमार विग ने बताया कि उनका एक व्यक्ति से कोर्ट में विवाद चल रहा है। शनिवार को वह घरेलू सामान लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर आरोपी ने कान पर घूंसा मारकर घायल कर दिया। आरोप है कि मारपीट में कान का पर्दा फट गया, जिससे सुनाई देना बंद हो गया। 

डर कर भागने पर आरोपी ने पथराव कर दिया, जिससे सिर फट गया। पिछले साल 27 जुलाई को आरोपी और उसकी पत्नी ने मंदिर में पूजा करने पर उनपर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया था। उनके बेटे सौरभ ने थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें- UP Police Exam: 10 लाख में पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने का ठेका, साल्वर गिरोह के सरगना समेत चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार