अंबेडकरनगर: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अंबेडकरनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने नारेबाजी करते हुए पुन: परीक्षा कराने की मांग की है। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य को अभ्यर्थियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है। 

बता दें कि बीते 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा का आयोजन किया गया था। सोमवार को जैतपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर बाजार से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च और नारेबाजी करते हुए रामलीला मैदान पहुंचे। जहां से वह तहसील परिसर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें वहीं पर रोक दिया। जिससे वह तहसील परिसर नहीं पहुंच सके। घंटों पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक होती रही। सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। अभ्यर्थियों ने अपना ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही। सूचना पर जैतपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार, मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय, जलालपुर कोतवाली प्रभारी दर्शन यादव पुलिस बल के साथ अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे। 

13 - 2024-02-20T161026.778

अभ्यर्थी बबीता यादव, सर्वेश, रीता यादव, सोनम, अनिल पाल, निशा, अनुपम, राहुल कुमार आदि ने बताया कि हम लोगों ने कड़ी मेहनत के साथ परीक्षा की तैयारी किया था। लेकिन सोशल मीडिया पर पहले से ही प्रश्नों का उत्तर वायरल हो गया। जिससे हम लोगों की मेहनत बर्बाद हो गई। सरकार को इस परीक्षा को हर हाल में रद्द करना चाहिए। नहीं तो हम सभी अभ्यर्थी धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: वायदे को बीते सात साल, आज तक नहीं बढ़ा मानदेय, 10000 रुपए के मानदेय पर पढ़ाने को मजबूर शिक्षामित्र

संबंधित समाचार