लखनऊ: रोजी-रोटी छिनी तो जान देने पहुंचा युवक, विधानसभा के गेट पर किया आत्मदाह का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी में विधानसभा के सामने शुक्रवार को एक युवक ने आत्मदाह करने की प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को आत्मदाह करने से रोक लिया। जानकारी मिल रही है कि आत्मदाह करने पहुंचा युवक ब्रजेश तिवारी, बहराइच का रहने वाला है और चारबाग में ठेला लगा कर जीवन यापन करता है। 

शुक्रवार दोपहर के समय ब्रजेश तिवारी पेट्रोल लेकर पहुंचा गया। इस दौरान वह अपने ऊपर पेट्रोल डालने जा ही रहा था कि तभी वहां पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे देख लिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसके हाथ से पेट्रोल छीन लिया।

पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह चारबाग रेलवे स्टेशन के पास में ठेला लगाता है। इससे ही उसके परिवार का गुजारा होता है। पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान उसका ठेला पलट दिया गया था। जिससे उसकी रोजी रोटी छिन गई। फिलहाल पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: चेहरे पर झुर्रियां, कंपकंपाता जिस्म, जुबां खमोश, बेबस आंखों को किसी अपने का अभी भी इंतजार...

संबंधित समाचार