बहराइच: गरीबों की मदद चाहते हैं तो करें पीडीए गठबंधन का समर्थन!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बहराइच, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन का प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें सभी ने कहा कि गरीबों के मदद और भले के लिए पीडीए की तरफ सभी लोग देखें।

शहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय में इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान मे प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह है। कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में लोकसभा का चुनाव फतह करने के लिए जोश भरने का काम किया गया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपने विचार रखें। उन्होंने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पूरे जोश खरोश के साथ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन प्रत्याशी का परचम लहराने संकल्प लिया गया।

आपको बताते चलें कि बहराइच से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी रमेश गौतम बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं, वह बहुजन समाज पार्टी में जोनल कोऑर्डिनेटर के रूप में काम कर चुके हैं। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जिनके अपने होश ठिकाने में नहीं, वो मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे: मोदी

संबंधित समाचार