गोंडा: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, संदेशखाली मामले पर जताया आक्रोश
गोंडा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रही ज्यादती व हिंसा के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और शहर के एलबीएस चौराहे पर ममता बनर्जी का पुतला फूंका।
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निरंकुशता अपने चरम है। टीएमसी की विभाजनकारी नीति राज्य के सुनहरे भविष्य को अंधेरे में धकेल रही है। पश्चिम बंगाल का आम जनमानस काफी डरा हुआ है। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में मानवता को कुचल रही है।
नगर मंत्री रवि शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा ने संदेशखाली को कट्टरपंथी ताकतों से त्रस्त कर दिया है जो कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा समर्थित हैं। निरंतर महिलाओं के साथ अनाचार की घटनाएं सामने आ रही है।
संदेशखाली में टीएमसी के गुंडे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और ममता बनर्जी तुष्टिकरण के नाम पर मौन साधकर बैठी हुई है। इस दौरान जिला संगठन मंत्री रितेश सिंह, सुधांशु मिश्र, हिमांशू, अभिषेक गुप्ता, मनीष, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढे़ं: बहराइच: गरीबों की मदद चाहते हैं तो करें पीडीए गठबंधन का समर्थन!
