रामपुर जा रहे चंद्रशेखर को संभल में किया नजरबंद, सीओ को सुनाई खरी खोटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार। रामपुर जनपद के सिलाई बड़ा गांव में बवाल के बाद दलित युवक की गोली लगने से मौत की घटना के बाद रामपुर जा रहे आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर को पुलिस ने संभल में रोक कर नजर बंद कर लिया। इस दौरान चंद्रशेखर ने सीओ असमोली को जमकर खरी खोटी सुनाई।

चंद्रशेखर बुधवार सुबह को समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए संभल पहुंचे थे। अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर ने समर्थकों के साथ रामपुर का रुख किया तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने चौधरी सराय पर चंद्रशेखर के काफिले को रोक लिया। इस दौरान चंद्रशेखर सीओ असमोली संतोष कुमार सिंह पर भड़क गए। कहा कि तुमने जिस तरह मेरी गाड़ी को ओवरटेक करके आगे अचानक गाड़ी लगाई हादसा हो जाता और किसी की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता है यह कौन सा तरीका है।

चंद्रशेखर के तेवर देख सीओ बगलें झांकने लगे। इसके बाद सीओ सदर अनुज कुमार सिंह ने चंद्रशेखर को समझाकर शांत किया और फिर उन्हें लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन लेकर पहुंचे। चंद्रशेखर को वहीं पर रोक कर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Rampur News: बवाल के बाद कुछ ही देर में छावनी में तब्दील हो गया सिलई बड़ा गांव, आसपास के थानों की फोर्स घटनास्थल की ओर दौड़ी

संबंधित समाचार