पीलीभीत: सस्ता सौदा बताकर बेच दी दूसरे की जमीन और उत्तराखंड की महिला से ठग लिए तीन लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कम दाम में सौदा करने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने महिला को दूसरे के हिस्से की जमीन बेचकर तीन लाख रुपये ठग लिए। जब घटना का पता चला और रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी धमका दिया। इतना ही नहीं ठगी करने के लिए अपने ही रिश्तेदारों को गवाह बनाकर सामने खड़ा कर दिया। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के मोहल्ला गौटिया निवासी सायरा बी ने बताया कि अमरिया क्षेत्र के ग्राम जगत के निवासी लखवीर सिंह ने उन्हें ग्राम अभयराजपुर उर्फ नूरपुर में अपना खेत बताते हुए जगह दिखाई। तीन लाख रुपये में पांच दिसंबर 2019 को ये जमीन पीड़िता को बेच दी गई। उक्त जमीन लखवीर की होने की गारंटी उसके भाई सुरजीत सिंह और मनदीप सिंह ने ली थी। 

दाखिल खारिज न होने पर पीड़िता को पता चला कि जो जमीन उन्हें बेची गई है तो लखवीर की है ही नहीं। अपने हिस्से की जमीन का वह पूर्व में ही दूसरे से सौदा कर चुका है। गवाह के तौर पर सामने लाए गए दोनों युवक एक भतीजा और दूसरा उसका भाई है। इसकी शिकायत थाना पुलिस से लेकर एसपी तक की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद कोर्ट की शरण ली गई। अब कोर्ट के आदेश पर जगत गांव निवासी लखवीर सिंह, उसके भाई सुरजीत सिंह और भतीजे मनदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं- Pilibhit: मकान पर कब्जा करने को सामान गायब कर लगा दिया नोटिस, इसका कोई और मालिक नहीं... अब लिखी FIR

 

संबंधित समाचार