लखीमपुर-खीरी: किशनपुर वनरेंज में चार शावकों के साथ बाघिन का वीडियो वायरल, पर्यटकों में उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लिया कलां/बांकेगंज/खीरी, अमृत विचार। दुधवा बफर जोन के किशनपुर सेंच्युरी रेंज में चार शावकों के साथ बाघिन देखे जाने से उत्साहित पर्यटकों ने उनका वीडियो बनाकर  वायरल किया है। वायरल वीडियो में बाघिन अपने चार शावकों के साथ चहलकदमी करती हुई दिखाई दे रही है। 

गतदिवस पर्यटक जब दुधवा बफर जोन की किशनपुर सेंच्युरी में सफारी से घूम रहे थे, तब उन्हें जंगल में रास्ते पर चार शावकों के साथ बाघिन नजर आई। सैलानियों उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इससे अन्य पर्यटकों के साथ ही पार्क प्रशासन में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। लोगों द्वारा वीडियो को पसंद भी खूब किया जा रहा है। जाड़े का मौसम बाघों के लिए बेहद अहम होता है। गर्म खून होने के कारण ओस के संपर्क में आने से उनके पैरों की गद्दी फट जाती है। जिससे उनका चलना फिरना भी कठिन हो जाता है। इंसानों की तरह उनका भी मूवमेंट कम हो जाता है। 

लेकिन अब मौसम में परिवर्तन हो रहा है, इसलिए बाघों को देखने के अवसर भी पर्यटकों को मिल रहे हैं। उधर शावकों के साथ बाघिन  देखे जाने से वन विभाग भी सतर्क हो गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: राज्यसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस को मिला अपने कर्मों का फल- बृजभूषण शरण सिंह

 

संबंधित समाचार