मुरादाबाद मंडल की छह में से चार सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों को थमाया कमल, दो लटके

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह जनपद में प्रत्याशी चयन पर सस्पेंस बरकरार, पहली सूची में मंडल मुख्यालय मुरादाबाद के अलावा बिजनौर से टिकट की घोषणा नहीं

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में पहली सूची में 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर बढ़त ले ली है। इस सूची में प्रदेश की 51 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें मुरादाबाद मंडल की छह सीटों में से चार को सिंबल मिल गया है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के गृह जनपद मुरादाबाद में प्रत्याशी चयन पर अभी सस्पेंस बरकरार रखा गया है। बिजनौर में भी इंतजार रहेगा।

भाजपा की पहली सूची में शनिवार को मंडल के जिन चार सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं उसमें बिजनौर जिले के नगीना सुरक्षित सीट से ओम कुमार को कमल निशान मिला है। जबकि रामपुर से घनश्याम लोधी पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया है। उन्होंने रामपुर की सीट से आजम के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर लोकसभा के उपचुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं संभल से परमेश्वर लाल सैनी को टिकट दिया गया है। अमरोहा से कंवर सिंह तंवर को इस बार भाजपा का टिकट मिला है। वह पूर्व में भी एक बार सांसद रह चुके हैं। पिछला चुनाव उन्होंने भाजपा के टिकट से लड़ा था लेकिन जीत हासिल नहीं हुई थी। लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताते हुए फिर चुनाव मैदान में उतारा है।

वहीं संभल से परमेश्वर लाल सैनी को हार के बाद भी जीत के लिए कमल निशान दिया गया है। वह 2019 में भी संभल से प्रत्याशी रहे। सपा की जीती सीट मुरादाबाद से भाजपा ने अभी किसी को नहीं उतार कर साबित किया है कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के गृह जनपद में भाजपा इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। वह जिताऊ प्रत्याशी की खोज में है जो पार्टी के भरोसे को कायम रख सके।

मुरादाबाद सीट पर अभी सपा-कांग्रेस में भी ऊहापोह
मुरादाबाद लोकसभा सीट पर अभी तक न तो भाजपा, न सपा व कांग्रेस ने पत्ते नहीं खोले हैं। बसपा की ओर से भी प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है। ऐसे में किसी भी दल के दावेदारों को यह समझ नहीं आ रहा है किसे टिकट मिलेगा, कौन लड़ाई से बाहर जाएगा। यहां की लोकसभा सीट पर वर्तमान में समाजवादी पार्टी के डॉ. एसटी हसन सांसद हैं। उनके सीटिंग सांसद होने की वजह से सपा में भी उनका दावा मजबूत है। वहीं गठबंधन को लेकर कांग्रेस व सपा दोनों इस पर अपना दावा जता रहे हैं। लेकिन 21 फरवरी को मुरादाबाद आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतारने का संकेत देकर कांग्रेस को मायूस किया था। लेकिन भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को देखने के लिए महानगर में जो भीड़ उमड़ी उसने सभी को चौंका दिया। उस भीड़ के प्रभाव का आंकलन करने में दल के दिग्गज जुटे रहे। उसके आधार पर कांग्रेस भी सीट पर अपना दावा जता रही है। अभी बसपा की ओर से भी प्रत्याशी घोषित न करने से सभी के सामने विकल्प खुले हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: हर साल 13.5 लाख लोग तंबाकू से होने वाली बीमारियों से गंवाते हैं जान

संबंधित समाचार