कानपुर के लाल ने शहर का नाम किया रोशन, वैभव गुप्ता ने जीता इंडियन आइडल का खिताब, बोले…
शहर के वैभव गुप्ता ने जीता इंडियन आइडल का खिताब
कानपुर, अमृत विचार। शहर के नानकारी निवासी युवा सिंगर वैभव गुप्ता ने जजों और दर्शकों का दिल जीतकर इंडियन आइडल सीजन -14 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वैभव के नाम की घोषणा के साथ इंडियन आइडल के इस सीजन का सफर पूरा हुआ। उनकी सफलता पर शहर के युवा खुशी से झूम उठे।
इंडियन आइडल की ट्रॉफी के साथ वैभव को 25 लाख रुपये का चेक दिया किया गया। मारुति की चमचमाती ब्रेजा भी उन्हें तोहफे में मिली है। वैभव ने बातचीत में बताया कि इंडियन आइडल -14 की ट्रॉफी जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मेरा ये सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस सफर में इतना आगे पहुंच सकता हूं।
मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया और मेरा मार्गदर्शन किया। मुझसे प्यार करने के लिए, मेरे लिए खूब वोट करने के लिए और मेरा उत्साहवर्धन करने के लिए सभी का धन्यवाद है। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में जज कुमार सानू, श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी के पैनल ने वैभव को विनर घोषित किया। शुरुआत से ही अपनी आवाज से वैभव ने करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया था।
