Video: कोयला लोड कर रही पोकलैंड मशीन में लगी भीषण आग, जलकर हुई राख
नवाबगंज/ गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से उतरे कोयले को ट्रक में लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही मशीन को ऑपरेट कर रहे ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई और देखते ही देखते पूरी पोकलैंड मशीन आज की चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। जेसीबी और प्रेशर ट्रक के माध्यम से पोकलैंड मशीन के ऊपर कोयला गिराकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पोकलैंड में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मालगाड़ी से उतारे गए कोयले को पोकलैंड मशीन के माध्यम से ट्रक में लोड किया जा रहा था। लोडिंग के दौरान अचानक पोकलैंड मशीन में भीषण आग लग गई। आग लगते ही मशीन को ऑपरेट कर रहे ड्राइवर ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई।मशीन में लगी भीषण आग को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर नहीं पहुंची तो कोयले को लोड कर रही जेसीबी और प्रेशर ट्रकों में लदे कोयले को ही पोकलैंड मशीन पर गिरा करके आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग नहीं बुझी। घंटो बाद पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मशीन पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। नवाबगंज एसएचओ मनोज कुमार राय ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। अग्निशमन यंत्र पोकलैंड मशीन में भी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट भेजा जाता है कोयला
कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4 से 5 मालगाड़ी कोयला भरकर लाती है। इसे उतार कर स्टेशन के यार्ड में स्टोर कर दिया जाता है। बाद में इसे पोकलैंड मशीनों के माध्यम से बड़े-बड़े ट्रकों पर लोडकर बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है। जहां पर कोयले से बिजली का उत्पादन होता है।
Video: शॉर्ट सर्किट से पोकलैंड मशीन में लगी भीषण आग, जलकर हुई राख #gondafire #VIDEO pic.twitter.com/AWtu0ornAj
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 8, 2024
ये भी पढ़ें -Sitapur accident: फलों से भरी डीसीएम ने दो टेम्पो को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर पलटी-चालक की मौत
