बहराइच: महिला डॉक्टर की प्रताड़ना से परेशान हो युवक ने लगाया फंदा, ब्लैकमेल कर मांग रही थी दो लाख रुपए
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत बुबकापुर निवासी एक मेडिकल व्यवसाई ने गुरुवार को फंदा लगाकर जान दे दी। पिता ने रानीपुर क्षेत्र में संचालित एक पाली क्लीनिक की महिला डॉक्टर पर पहले प्रेम जाल में फंसाने और बाद में केस करने की धमकी देकर दो लाख रूपये मांगने की प्रताड़ना पर बेटे के आत्महत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बुबकापुर के मजरा कोडरी निवासी मयंकर यादव ने गुरुवार को पेड़ में रस्सी से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलने पर पिता राजेंद्र प्रसाद यादव को चला तो वह आसपास के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद ने थाने में तहरीर दी है।
उनका कहना है कि बेटा मयंकर रानीपुर थाना क्षेत्र के चलतुआ घाट में स्थित कमलेश के मकान में किराए पर मेडिकल स्टोर का संचालन करता था। उन्होंने कहा है कि इस दुकान में नीचे के बेसमेंट में गुडलक पाली क्लीनिक का संचालन एक महिला डॉक्टर करती है। उसने बेटे भयंकर को अपने प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए की मांग की।
बेटे ने पिता को पूरी बात बताई तो पिता ने दुकान बंद कर वापस आने की बात कही गुरुवार की सुबह पुत्र दुकान खोलने गया तो महिला डॉक्टर ने पुनः धमकी देकर रुपए की मांग की। इससे परेशान होकर बेटे ने बाग में फंदा लगाकर जान दे दी।
इस मामले में फखरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक केएस पांडे ने बताया कि तहरीर मिली है। शुक्रवार को उप निरीक्षक को मौके पर भेज कर जांच कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: संस्कृति विभाग करेगा अगहनी मेले में महादेवा महोत्सव की व्यवस्था: मुख्य सचिव
