Kanpur Suicide: ऑनलाइन सट्टे में रुपये हारकर नीट छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें...
कानपुर में नीट छात्र ने दी जान
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में ऑनलाइन सट्टे में रुपये हारने पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार देर शाम छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से फंदे से लटका मिला। चाचा की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक ने जांच की। पुलिस शव को माचुर्री में रखवाकर परिजनों के आने का इंतजार कर रही है।
जिला बदायूं के थाना बजीरगंज ग्राम रूपपुरा के रहने वाले लालता प्रसाद शाक्य का 19 वर्षीय पुत्र नवनीत शाक्य सर्वोदय नगर के आरएस पुरम स्थित अग्रवाल हॉस्टल के फ्लोर नं दो कमरा नं 20 में करीब एक वर्ष से चाचा संदीप शाक्य के साथ रहता था। वह नीट की तैयारी कर रहा था।
शुक्रवार शाम चाचा संदीप खाना लेने के लिए बाहर गए हुए थे। तभी नवनीत ने कमरे में सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली। चाचा लौटे तो शव पंखे से लटका मिला।
चाचा संदीप ने पुलिस को बताया कि आनन-फानन उसे फंदे से उतारकर कुलवंती हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चाचा संदीप शाक्य ने बताया कि भतीजा नवनीत 3-4 दिन से अवसाद में चल रहा था।
वह ऑनलाइन सट्टा खेलता था। तीन लोगों के नौ से दस हजार रुपये उधार थे। इस संबंध में डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने बताया कि जांच की जा रही है, जो नंबर सुसाइड नोट में लिखे हैं उनकी भी जांच की जाएगी। परिजनों के आने का इन्तजार किया जा रहा है।
आपके सपनों का डॉक्टर नहीं बन पाया
सुसाइड नोट में नवनीत ने कुछ लोगों के मोबाइल नंबर लिखे हैं, साथ ही ये भी लिखा है कि मम्मी पापा मैं ऑनलाइन सट्टे में रकम हार गया था, इसके अलावा बहुत लोगों का कर्ज मुझ पर है, जिसकी वजह से रुपये लेने वाले परेशान कर रहे हैं।
मैं आपके सपनों का एमबीबीएस डॉक्टर नहीं बन पाया। मुझे माफ कर देना। अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है, मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं।
