बदायूं: खेलते समय तालाब में डूबकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बदायूं, अमृत विचार। थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव टिकुरी निवासी कृष्णवीर का बेटा अन्नू पाल (7) रविवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह तालाब पर पहुंचा फिर लापता हो गया। अन्नू पाल की तलाश में परिजन तालाब पर पहुंचे। जहां उसकी कैप पड़ी थी।
तालाब में डूबने की आशंका के चलते परिजन और ग्रामीणों ने तालाब में तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को ग्रामीणों ने पंपसेट लगाकर तालाब का पानी निकाला। जिसमें अन्नू पाल का शव मिट्टी में दबा मिला। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: जिले में 234 मतदान केंद्र क्रिटिकल, तैनात किया जाएगा अतिरिक्त फोर्स
