प्रयागराज: इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल, नैनी पहुंची महोबा की पुलिस टीम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जांच में जुटाए साक्ष्य, सीसीटीवी को खंगाला, पुलिस कमीश्नर ने बैठाई विभागीय जांच

प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी कोतवाली के एडीए चौकी में महोबा के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार मिश्रा को मामूली विवाद में दरोगा और सिपाहियों द्वारा पीटे जाने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पुलिस कमिश्नर ने विभागीय जांच बैठा दी है। सोमवार को महोबा के सीओ दीपक दुबे टीम के साथ नैनी कोतवाली और एडीए चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने काफी खोजबीन और जांच पड़ताल के साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।

जानकारी के मुताबिक एडीए कॉलोनी निवासी अवधेश मिश्रा महोबा जिले में निरीक्षक के पद पर तैनात है। वह करीब 10 साल पहले नैनी एडीए चौकी के इंचार्ज रह चुके है। शनिवार की रात वह खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहे थे। उस दौरान उन्हें चक्कर गया था।  जिसके बाद वह पुलिस चौकी के बगल एक चबूतरे पर बैठ गये थे। वहीं चौकी पर तैनात दो सिपाहियों ने उनसे पूछताछ  शुरु कर दी। उस दौरान इंस्पेक्टर से हुई नोंक झोंक के बाद विवाद बढ़ गया। सूत्रों की मानें तो सिपाही निरीक्षक अवधेश मिश्रा को चौकी लेकर पहुंचे और वहां  पिटाई की । वहीं चौकी इंचार्ज ने भी उन्हें पीटा था। इस दौरान निरीक्षक को गंभीर चोट आ गई थी। निरीक्षक के घरवालों उन्हें शहर के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया था। एक दिन के बाद वह वापस घर आ गये। 

घायल इंस्पेक्टर अवधेश कुमार मिश्रा ने घटना के बारे में अधिकारियों को बताने की बात कही थी। वहीं वहां लगे सीसीटीवी से सब उजागर हो जायेगा। वहीं सोमवार को महोबा के सीओ दीपक दुबे अपनी टीम के साथ नैनी कोतवाली पहुंचे और चौकी चौकी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मामले में टीम ने आसपड़ोस के लोगों से पूछताछ के साथ चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। सूत्रों के मुताबिक टीम को कई अहम जानकारियां मिली है। 
 
नैनी इंस्पेक्टर की भूमिका संदिग्ध
इंस्पेक्टर की पिटाई के मामले बने नैनी इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने बताया था कि अवधेश मिश्रा पुलिस चौकी पर पहुंचकर मौजूद पुलिस कर्मियों से विवाद कर रहे थे। वहां से जाने के बाद कहीं रास्ते में गिरने से उन्हें चोट लगी थी। जबकि घायल इंस्पेक्टर ने दबी जुबान से अपनी घटना की हकीकत को बताया था। 

वर्जन -
घटना की जांच के लिए टीम के साथ मौके पर आये थे। जहां कोई नहीं मिला। कुछ जरूरी कार्य आ जाने के कारण वापस जाना पड़ रहा है। जांच में कुछ जानकारियां हांसिल हुई है। एक दो दिनों में टीम फिर वापस आएगी और जांच करेगी। इस घटना की जांच यमुनानगर कर करछना संजय सिंह भी कर रहे है। 
-दीपक दुबे, सीओ महोबा

इंस्पेक्टर और सिपाही के साथ दरोगा के बीच विवाद और मारपीट के मामले में विभागीय जांच की जा रही है। दोनों पक्षों की बयान के बाद जांच की जा रही है। इस मामले में जांच एसीपी करछना को सौंप गई है। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-श्रद्धा नरेंद्र पांडे, डीसीपी यमुनानगर

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: सड़क पर रील बनाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सीज की 16 बाइक

संबंधित समाचार