प्रतापगढ़: सड़क पर रील बनाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक, सीज की 16 बाइक
जेठवारा /प्रतापगढ़, अमृत विचार। युवक के बर्थडे पार्टी में जुटे उसके दोस्तों ने जमकर हंगामा किया। सड़क पर रील बनाकर राहगीरों को परेशान किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 34 लोगों का शांति भंग में चालान कर पकड़ी गई 16 बाइकों को सीज कर दिया।
जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय महा सिंह गांव के पंचायत भवन मैदान में रविवार रात करीब 10 बजे ऋतिक पुत्र ओम प्रकाश गौतम के बर्थडे पार्टी में शामिल होने उसके दोस्त पहुंचे थे,सभी पार्टी में जमकर हंगामा करने लगे। पहले देर शाम को ऋतिक अपने दोस्तों के साथ कटरा गुलाब सिंह - कानूपुर मुख्य मार्ग के रामचन्द्रपुर नहर पुलिया से पंचायत भवन सराय महा सिंह तक बाइक से चलकर रील बनाते समय राहगीरों व ग्रामीणों को तंग किया। बाद में पंचायत भवन में बर्थडे पार्टी शुरू हुई तो युवकों ने जमकर हंगामा किया।
युवकों के हंगामे से परेशान ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस से शिकायत की। सूचना पर एसओ जेठवारा धर्मेंद्र कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे तो पुलिस को देख वहां भगदड़ मच गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर 48 युवकों के साथ 16 बाइक बरामद कर थाने उठा लाई। जिसमें प्रयागराज के होलागढ़, अचलुपुर निवासी अनिकेत यादव,अकोढ़िया मानधाता के अजीत कुमार सरोज, प्रयागराज मऊआइमा के निहाल सिंह पुरवा निवासी शंकर पासी,मोहित प्रजापति,विवेक पटेल,थम्मन का पुरवा का ऋतिक गौतम,राज कुमार गौतम कटरा गुलाब सिंह, शेखर सरोज मनेहू,नंद कुमार सरोज परशरामपुर,विवेक सरोज भिटारा बाघराय,नितिन कुमार उमरिया मऊआइमा,प्रयागराज, समेत 34 लोगो का शांति भंग में चालान कर दिया। पकड़ी गई 16 बाइक को सीज कर दिया।
पुलिस ने हिरासत में लिए नाबालिग बच्चों को हिदायत देते हुए उनके परिजनों को सौंपा दिया। एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 34 लोगों का शांति भंग में चालान किया गया,मौके पर बरामद बाइकों को सीज कर नाबालिग बच्चों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें -गोंडा: पांच साल के मासूम पर बांके से हमला, हालत गंभीर-रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
