Bareilly News: दोनों पैर और एक हाथ गंवाने वाली छात्रा की बिगड़ी तबीयत, शोहदे ने दिया था ट्रेन के आगे धक्का
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को शोहदे ने ट्रेन के आगे फेंक दिया था, जिसमें अपने दोनों पैर और एक हाथ गंवाने वाली छात्रा के बायीं जांघ में पस पड़ने से एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है। जिसे इलाज के लिए रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दरअसल, सीबीगंज थाना इलाके में पिछले साल 10 अक्टूबर को छेड़खानी के विरोध पर छात्रा को शोहदे ने ट्रेन के आगे धक्का दे दिया था। जिसमें छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ कट गया था, जिसका अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पर ही उपचार चल रहा था। इस बीच बायीं जांघ में पस बनने से छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
Birth day के दिन हुई थी घटना
सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छात्रा को उसके गांव के ही शोहदे ने 10 अक्तूबर 2023 को छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे ट्रेन के धक्का दे दिया था। इस घटना में ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा के दोनों पैर और एक हाथ कट गया था। बता दें कि घटना वाले दिन छात्रा का जन्मदिन था और वह अपनी सहेली के घर पर केक काटकर वापस घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में रेलवे लाइन पर उसके साथ यह घटना हो गई थी।
छात्रा ने इस बार दी है 12वीं की परीक्षा
घटना के बाद पीड़ित छात्रा का कई दिनों तक वेंटिलेटर पर इलाज चलता रहा। इस दौरान सेप्टिक फैलने से जांघ के पास से उसके दोनों पैरों को काटना पड़ा। कई दिनों बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और आखिर में अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद छात्रा घर पर ही उपचार के साथ अपनी पढ़ाई-लिखाई भी करती रही, जिसने बीते दिनों हेल्पर की मदद से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है। लेकिन अब छात्रा की बायीं जांघ में पस पड़ने से हालत बिगड़ गई है। फिलहाल अब फिर उसका इलाज कराया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: 'पापा की परी' ने बाइक पर की स्टंटबाजी, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
