पीलीभीत: लोकसभा चुनाव...कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव का लेकर नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी। इसको लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में लिया गया है। इसमें सीओ, इंस्पेक्टर, दरोगा, सिपाही मुस्तैद रहेंगे। एक बटालियन पीएसी भी मौजूद रहेगी। पूरे परिसर में  बेरीकेडिेग  की जा चुकी है। कलेक्ट्रेट जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए तीन स्थानो पर बैरियर लगाए गए हैं। प्रत्याशी के साथ आने वाले जुलूस को नकटादाना चौराहे पर ही रोका जाएगा।

पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसको लेकर कलेक्ट्रेट में 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को खासा मजबूत किया गया है। कलेक्ट्रेट तिराहे से लेकर नामांकन कक्ष तक मार्ग के दोनों ओर  बेरीकेडिेग  कराने के साथ उसे टीन शेड से ढका गया है।

नामांकन कक्ष से लेकर विकास भवन गेट, विकास भवन गेट से टनकपुर तिराहे एवं टनकपुर तिराहे से नकटादाना चौराहे तक लॉ एंड आर्डर के  लिए प्रशासनिक स्तर से भी अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नामांकन कर दौरान कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वाहन रोकने के लिए कलक्ट्रेट तिराहा, नकटादाना चौराहे पर बैरियर लगाए गए हैं। प्रत्येक बैरियर पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।

प्रत्याशी के साथ सिर्फ चार लोगों को जाने की मिलेगी अनुमति
नामांकन के दौरान प्रत्याशी अनुमति लेकर जुलूस निकाल सकेंगे, लेकिन जुलूस को नकटादाना चौराहे पर लगे बैरियर पर रोका जाएगा। यहां से प्रत्याशी सिर्फ तीन वाहनों के साथ आगे जा सकेंगे। इन सभी वाहनों  को तिराहे पर ही रोका जाएगा। वहीं जुलूस में शामिल वाहनों को आयोग के निर्देशानुसार निश्चित फासला रखना होगा। ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं नामांकन कक्ष तक प्रत्याशी के अलावा सिर्फ चार लोग ही जा सकेंगे।

सीसीटीवी कैमरे से होगी नामांकन कक्ष की निगेहबानी
नामांकन कक्ष में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की अवधि के दौरान कैमरे लगातार संचालित रहेंगे। ताकि गड़बड़ी की आशंका होने पर फुटेज को चेक किया जा सके। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत जाने वाले अन्य चार व्यक्ति मोबाइल फोन या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु साथ नहीं ले सकेंगे। ऐसा करने पर प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी। जबकि साथ गए व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन प्रक्रिया तय तिथियों पर सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित रहेगी। इस दौरान आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा - संजय कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: फीकी नहीं रहेगी नगरपालिका कर्मचारियों की होली, मिलेगा 15 दिन का वेतन

संबंधित समाचार