अयोध्या: तहसील में राजस्व कर्मियों की जबरदस्त कमी, मात्र 20 लेखपाल और 16 राजस्व निरीक्षकों के भरोसे 159 राजस्व गांव
सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। तहसील में राजस्व कर्मियो का टोटा इतना बढ़ गया है कि अब एक तिहाई संख्या ही बची है। जिसके कारण तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तहसील में 159 राजस्व गांवों 80 लेखपालों की जगह मात्र बीस से काम चलाया जा रहा है। इसके अलावा 16 राजस्व निरीक्षकों की जगह महज आठ काम कर रहे हैं। इनमें से जून में दो राजस्व निरीक्षक सेवानिवृत्त हो जायेगें। आधा दर्जन सर्किल राजस्व निरीक्षकों में दो पदों पर कुर्सी खाली है। राजस्व लेखपालों की संख्या 60 से घटते -घटते 20 तक रह गई है। जिनके जिम्मे बाबूगीरी से लेकर पैमाईश, जांच, आख्या, बयान, साक्ष्य, कब्जा दिलाने तक का काम लिया जाता है।
रौनाही, मंगलसी, मुबारकगंज, बड़ागांव, मसौधा, रानीबाजार सर्किल क्षेत्रों से गठित तहसील के 159 राजस्व गांवो से जुड़े कुल 10 आरआई में 4 राजस्व कानूनगों कार्यालय का काम देखते है। 6 सर्किल क्षेत्रों से जुड़े इतने ही राजस्व निरीक्षकों में दयाराम वर्मा का रिटायरमेंट अप्रैल में है तो राम देव 30 जून 24 को सेवानिवृत्त हो रहे है। ऐसे में सर्किल क्षेत्रों का राजस्व काम काज अगले कुछ महीनों में और प्रभावित होना तय है। इसका असर भी आम आदमी पर पड़ रहा है।
शिकायत कर्ताओं की जांच पड़ताल, सरकारी पैमाईश, आख्या रिपोर्ट, सबके लिए विभाग से केवल औपचारिकता निभाई जाती है। यहां नए लेखपालों की नियुक्ति से 12 लेखपाल गत माह मिले थे लेकिन न्यायालय के निर्देश पर वापस हो गए। इसलिए लेखपालों की कमी बनी रह गई।
चुनाव बाद शासन से जल्दी व्यवस्था होगी और काम आसान हो जायेगा। लोगों के काम प्रभावित न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है।
विनोद चौधरी, तहसीलदार सोहावल
यह भी पढे़ं: अयोध्या: तेज आंधी से रामनगरी की बिजली हुई गुल, कई स्थानों पर गिरे पेड़, जनजीवन हुआ प्रभावित
