चर्चा में आया IIT Kanpur का ‘रोबो डॉग’...कुत्तों के बीच रोबोट की चहल-कदमी का वीडियो, ऐसे हुआ वायरल

कुत्तों के बीच रोबोट की चहल-कदमी का वीडियो वायरल

चर्चा में आया IIT Kanpur का ‘रोबो डॉग’...कुत्तों के बीच रोबोट की चहल-कदमी का वीडियो, ऐसे हुआ वायरल

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर का ‘डॉग रोबोट’ चर्चा में आ गया है। हाल ही में इस रोबोट को संस्थान में चल रहे कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ में प्रदर्शित किया गया था। अब कुत्तों के बीच चहल-कदमी करते हुए रोबोट का वीडियो वायरल होते ही लोगों का कौतूहल बढ़ गया है। 

आईआईटी कानपुर के बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने वाले छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने इस अनोखे ‘डॉग रोबोट’ को तैयार किया है। इस रोबोट की खासियत यह है कि दूर से अंधेरे में देखने पर यह किसी जानवर जैसा दिखाई देता है। 

रोबोट में कैमरे लगाकर इसे किसी क्षेत्र की जासूसी के लिए आसानी से भेजा जा सकता है। रोबोट में सुविधा के अनुसार कैमरों की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है। इस रोबोट में 360 डिग्री छोटे कैमरों को भी आसानी से आसानी से फिट किया जा सकता है। 

ऐसे हुआ वायरल

आईआईटी में तकनीक कार्यक्रम ‘अभिव्यक्ति’ के दौरान इस रोबोट को रात में सड़क पर उतारा गया। उस वक्त संस्थान परिसर में मौजूद कुत्तों ने अपनी तरह दिखने वाले इस रोबोट पर भौंकना शुरू कर दिया। रोबोट की चहल-कदमी और कुत्तों की उस पर प्रतिक्रिया लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...गोकशी करने वाले एक के पैर में लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार