Badaun Double Murder: सपा के वार पर केशव मौर्य का पलटवार, लगाया यह गंभीर आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। बदायूं डबल मर्डर केस पर त्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "हत्यारा पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है और दूसरा आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। यह स्पष्ट है कि कोई भी अपराध करेगा तो वह न छुप पाएगा और न ही उसे कोई बचा पाएगा। पुलिस ने कार्रवाई की है। सपा इस घटना पर जो राजनीति कर रही है मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।..."। व

बता दें, 19 मार्च की शाम हेयर ड्रेसर साजिद अपनी पत्नी के प्रसव के लिए रुपए मांगने पड़ोसी के घर पर पहुंचा था। पड़ोसी के बेटे आयुष व अहान छत पर खेल रहे थे तभी उसने उन दोनों की उस्तरे से हत्या कर दी। साजिद ने उनके गर्दन को छुरा से काटा, उस्तरा से सीने और पेट में भी ताबड़तोड़ वार किए। साज‍िद पुल‍िस एनकाउंटर में ढेर कर द‍िया गया है, जबक‍ि दूसरा आरोपी जावेद को पुलिस ने गुरुवार को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है।  

ये भी पढ़ें -सपा ने तोड़ा अपना दल(क) से गठबंधन, इस सीट को लेकर अलग हुए रास्ते

संबंधित समाचार