गोंडा: पंखे से लटकता मिला युवक का शव, चाचा और उसके दो बेटों पर मुकदमा दर्ज
बभनान/गोंडा, अमृत विचार। जिले के गौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान के सुभाष नगर में एक 38 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके मकान के प्रथम तल पर बने कमरे के छत की कुंडी से दुपट्टा के सहारे लटका पाया गया। मृतक का दोनों हाथ रुमाल से बंधा था। स्वजनों के तहरीर पर पुलिस ने मृतक के चाचा व दो चचेरे भाइयों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
स्वजनों के मुताबिक सुभाष नगर निवासी 38 वर्षीय सुरेश उर्फ रामसुरेश वर्मा पुत्र रामजीत बुधवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था।गुरुवार की देर सुबह तक जब वह कमरे में से नहीं निकला तो उसके पिता कमरे के पास जाकर आवाज लगाने लगे। कमरे से कोई जवाब न मिलने पर रोशनदान से कमरे में झांका तो वहां का नजारा देख दंग रह गए।
राम सुरेश का शव पंखे से दुपट्टा के सहारे लटक रहा था। उसके दोनों हाथ कपड़े से बांधे गए थे। बाद में जब स्वजनों ने लोहे के फाटक को कई बार ढकेल तो वह अपने आप खुल गया। स्वजनों ने तत्काल सूचना पुलिस को देकर कमरे में बाहर से ताला जड़ दिया और पुलिस का इंतजार करने लगी। मौके पर जब फोरेंसिक टीम पहुंची तो ताला खोला गया।

कुछ देर में सीओ हर्रैया अशोक कुमार मिश्रा , प्रभारी निरीक्षक गौर रामकुमार राजभर और चौकी इंचार्ज बभनान धर्मेंद्र तिवारी भी पहुंच गए। मृतक के पिता रामजीत वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई तुलाराम वर्मा का पुत्र प्रदीप कुमार वर्मा लगभग एक माह पूर्व मृतक से 80 हजार रुपए उधार लिया था। राम सुरेश अपना पैसा वापस ना मांग रहा था।
पैसे न देना पड़े इसके लिए प्रदीप कुमार वर्मा व अभिमन्यु वर्मा तथा तुलाराम वर्मा राम सुरेश पर दबाव बना रहे थे और धमकी दे रहे थे। इसी दबाव के चलते राम सुरेश ने फंदे से लटक कर जान दे दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थानाध्यक्ष गौर रामकुमार राजभर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-काशी के मणिकर्णिका घाट जलती चिताओं के बीच खेली गई "चिता भस्म " की होली, देखें तस्वीरें
