पीलीभीत: शावकों संग घूम रही बाघिन, सुरक्षा के लिए लगवाए गए बैरियर, लालपुल के पास है चहलकदमी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: मुस्तफाबाद के लाल पुल रोड पर शावकों के संग लगातार चहलकदमी कर रही बाघिन को सुरक्षा को लेकर पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने को बैरियर लगाए गए हैं। बैरियर पर तैनात वनकर्मी वाहन चालकों को निर्धारित स्पीड से वाहन चलाने की नसीहत दे रहे हैं।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में टाइगर रिजर्व में 73 से अधिक बाघ है। पिछले कुछ दिनों से महोफ रेंज के मुस्तफाबाद क्षेत्र में एक बाघिन और तीन शावकों की चहलकदमी देखी जा रही है। बताते हैं बाघिन शावकों के साथ पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर लाल पुल के पास लगातार देखी जा रही है। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बाघिन एवं शावकों की सुरक्षा को मार्ग पर बैरियर लगाने के निर्देश हैं। इधर डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश के बाद महोफ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सहेंद्र यादव ने मार्ग पर बैरियर लगवाया गया है ताकि वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया जा सके। 

साथ ही लालपुल पर वन दरोगा सुरेंद्र गौतम एवं वनकर्मी सौरभ की ड्यूटी लगाई है। वनकर्मियों द्वारा मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा के अंदर ही वाहन चलाने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मुस्तफाबाद के लाल पुल के समीप एक बाघिन समेत तीन शावकों की चहलकदमी देखी जा रही है। सुरक्षा को लेकर मार्ग पर बैरियर लगाने के साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बेटी-दामाद की नौकरी लगवा देंगे...ग्रामीण से ठग लिए डेढ़ लाख, SP के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार