अमेठी: झाड़-फूंक कराकर वापस लौट रही महिला की बाइक से गिरकर मौत
अमेठी, अमृत विचार। रविवार की सुबह झाड़ फूंक कराकर वापस लौट रही महिला की विशेश्वरगंज बाजार के पास बाइक से गिरने से एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के नैनहा बरतली निवासी सुमन पत्नी अनिल कुमार उम्र 30 रविवार की सुबह अपने देवर के साथ बाइक पर बैठकर विशेश्वरगंज बाजार के आगे झाड़-फूंक के लिए गई थी उसके साथ एक छोटा बच्चा और उसकी ननद भी बाइक पर बैठी थी। झाड़-फूंक कराकर वापस लौट रही थी तो विशेश्वरगंज बाजार के पास ब्रेकर के चलते बाइक अनियंत्रित होने पर महिला बच्चे सहित सड़क पर गिर गई जिससे महिला के सिर पर गंभीर छोटी आयी और गोद में लिया बच्चा भी घायल हो गया। बाइक चला रहे देवर द्वारा तुरंत ही महिला को निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया कि बाइक से गिरकर महिला की मौत का मामला सामने आया है।परिजनों की सूचना पर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -Bareilly News: सैलानी में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, मची भगदड़
