लखीमपुर-खीरी: युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर-खीरी: युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। रंग खेलकर घर जा रहे मोहल्ला रामनगर निवासी उज्ज्वल की सोमवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रंग खेलकर अपने घर जा रहा था। परिवार वालों ने गांव सुजाई कुंडा निवासी एक युवक पर मामूली कहासुनी होने पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मोहल्ला रामनगर निवासी प्रेम बाजपेई करीब 15 वर्षों से ग्राम प्रधान हैं। साथ ही ट्रांसपोर्टर हैं। उनका पुत्र उज्ज्वल (24) सोमवार की दोपहर बाद रंग खेल कर अपने घर पर जा रहा था। एलआरपी पुलिस चौकी क्षेत्र में नहर पटरी के पास उसकी किसी युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताते हैं कि विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने फेट में लगा तमंचा निकाल लिया और उज्ज्वल को गोली मार दी। 

गोली लगने से उज्ज्वल  गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। तमाम लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर परिजनों के साथ ही एएसपी पूर्वी पवन गौतम, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल उज्ज्वल को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। 

उज्ज्वल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से परिवार में चीख पुकार मची है। मृतक के पिता प्रेम बाजपेई ने गांव सुजई कुंडा निवासी अभिषेक शुक्ला पर गोली मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए छानबीन शुरू कर दी है। 

शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।-पवन गौतम एएसपी पूर्वी

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: सीतापुर के गैंग ने भाजपा के पूर्व विधायक के घर की थी चोरी, पांच गिरफ्तार