सुलतानपुर: नशे में युवक ने दूसरे युवक पर किया पेचकस से हमला, हालत गंभीर, ट्रॉमा रेफर
सुलतानपुर, अमृत विचार। शनिवार की देर रात नशे मे धुत एक युवक ने दूसरे युवक पर पेचकश से हमला कर दिया। परिजन उसे मेडिकल कालेज ले गए। जहां मौजूद चिकित्सको ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया।
शनिवार की देर रात समोसा बनाने वाले दो युवक भिड़ गए, जिस पर एक युवक ने दूसरे युवक पर पेचकस से हमला बोला दिया। जब युवक लहूलुहान हो गया तो दूसरा युवक मौके पर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को राजकीय मेडिकल कालेज ले आए। जहा मौजूद चिकित्सको ने युवक की हालत गंभीर बता ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया।
घायल युवक पड़ोसी जिले अमेठी का बताया जा रहा है। जीआरपी एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। तहरीर नही मिली है। घटना रेलवे स्टेशन की होगी तो तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढे़: बहराइच: किशोर को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ, हुई मौत, परिवार में कोहराम
