बहराइच: किशोर को नाले में खींच ले गया मगरमच्छ, हुई मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम को भेजा, डीएफओ ने दी आर्थिक सहायता

बौंडी, बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज रेंज में स्पर नंबर एक के पास भैंस को नहला रहे बालक को मगरमच्छ नाले में खींच ले गया। इसके बाद खून चूसने के बाद किशोर को छोड़ दिया। बालक का शव वन विभाग और पुलिस की टीम ने बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया गया है।

बहराइच वन प्रभाग के कैसरगंज रेंज के ग्राम पंचायत नौबस्ता के स्पर नंबर एक निवासी मूलचंद्र मवेशी पाल रखे हैं। रविवार सुबह मूलचंद्र का बेटा गोलू उर्फ दिनेश (14) भैंस को घाघरा नदी की शाखा से निकलने वाले नाले में भैंस को नहला रहा था। उसी दौरान नाले से मगरमच्छ आ गया। वह किशोर को पानी में खींच ले गया। किशोर को मगरमच्छ ने मार डाला। इसके बाद शव को छोड़ कर पानी में चला गया। 

सूचना पाकर डीएफओ संजीव कुमार, वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार राय, नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, लेखपाल बृजेश, ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे। शव को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएफओ ने बताया कि मगरमच्छ के हमले में किशोर की मौत हुई है। मृतक किशोर के परिवार को आर्थिक सहायता राशि के रूप में 10 हजार रूपये दिया गया है।

Untitled-33 copy

यह भी पढे़ं: लखनऊ: पल्लवी पटेल ने ओवैसी की पार्टी के साथ किया गठबंधन, सपा की बढ़ेगी टेंशन, वोटबैंक में भी लगेगी सेंध!

संबंधित समाचार