बहराइच: माफिया मुख्तार अंसारी की मगफरित के लिए कुरानखानी, माफिया के बेटे की रिहाई मांगी दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित मदरसा के मौलाना ने मंगलवार को माफिया मुख्तार अंसारी के निधन पर मगफरित को लेकर कुरानखानी करवाई। इसके बाद जेल में बंद माफिया के बेटे की रिहाई के लिए भी आवाज उठाई। बांदा जेल में बंद गाजीपुर जिले के माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को चार दिन हो गए हैं। लेकिन अभी भी उसके चाहने वाले कुछ न कुछ कर रहे हैं। माफिया की मौत पर शहर में संचालित मदरसे के मौलाना ने मगफरित व बेटे की रिहाई को लेकर मदरसे में दुआ की। 

मंगलवार को सलारजंग स्थित मदरसा सुलतानुल उलूम में मुख्तार अंसारी की मगफिरत को लेकर कुरानखानी का आयोजन किया गया। उसके बाद मौलाना सिराज अहमद मदनी द्वारा मदरसे के बच्चो के साथ बेटे अब्बास अंसारी की रिहाई को लेकर दुआ की गई उन्होंने कहा कि उनके परिवार द्वारा या बयान दिया गया था कि मुख्तार अंसारी को स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है। यह तो कानूनी जांच का विषय है, खैर हम उनकी मगफिरत और बेटे की रिहाई की दुआ करते हैं। इसको लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

ये भी पढ़ें:- 

संबंधित समाचार