बहराइच: नीली बत्ती और हूटर लगे वाहन का पुलिस ने कागज मांगा तो चालक दिखाने लगा धौंस, केस दर्ज, वाहन जब्त, VIDEO

बहराइच: नीली बत्ती और हूटर लगे वाहन का पुलिस ने कागज मांगा तो चालक दिखाने लगा धौंस, केस दर्ज, वाहन जब्त, VIDEO

बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर के चार पहिया वाहन सवार केंद्र सरकार के मंत्रालय का लोगो लगा हूटर बजाते हुए जा रहा था। पुलिस ने कागजात मांगे तो उसने धौंस दिखाया। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद वाहन को कब्जे में ले लिया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत बुधवार को यातायात पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बंजारी मोड़ से वाहन टाटा सफारी, सिल्वर रंग, पंजीकरण संख्या UP 32 FF 5987 को रोका गया। वाहन पर  लाल-नीली बत्ती, हूटर, काली फ़िल्म तथा वाहन पर Ministry of Youth affairs & Sports Government of India लिखा स्टीकर लगा हुआ था। जिसपर भारत सरकार का लोगो (अशोक स्तम्भ) बना हुआ है। वाहन चालक से वाहन के कागजात मांगे गए तो चालक द्वारा वाहन के प्रपत्र न दिखाकर पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य से रौब दिखाने लगा।

Untitled-20 copy

वाहन पर लाल नीली बत्ती, हूटर, भारत सरकार का स्टीकर लगाने के प्राधिकार के बारे में पूछा गया तो कोई प्रपत्र नही दिखा। बिना प्रपत्र व काली फिल्म लगाने तथा बिना प्राधिकार के निजी वाहन पर लाल नीली बत्ती, हूटर, भारत सरकार का स्टीकर लगाने के कारण कोतवाली देहात में धारा 419, 420, 506, 188 में केस दर्ज किया गया है। 

देहात कोतवाल बीके मिश्रा ने बताया कि वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंर्तगत कार्यवाही करते हुए निरुद्ध कर थाना कोतवाली देहात परिसर पर खड़ा कराया गया है। वाहन चालक के विरुद्ध  धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है।

यह भी पढें: रायबरेली: गंगा एक्सप्रेस वे स्क्रैप खरीद में पकड़ी गई बड़ी कर चोरी, आपसी विवाद के बाद पुलिस हस्तक्षेप से हुआ खुलासा