हरदोई: महायज्ञ कराने हरिद्वार से आए संत को पिता-पुत्र ने मोबाइल फेंक कर मारा, गाड़ी भी तोड़ी

हरदोई: महायज्ञ कराने हरिद्वार से आए संत को पिता-पुत्र ने मोबाइल फेंक कर मारा, गाड़ी भी तोड़ी

हरदोई। हरिद्वार से आए संत विष्णु महायज्ञ करा रहे थे, उसी बीच वहां महायज्ञ में शामिल पिता-पुत्र ने संत को मोबाइल फेंक कर मारा, फिर गाली-गलौज करते हुए दलित एक्ट के तहत केस दर्ज कराने की धमकी दी। इतना ही नहीं संत को बचाने के लिए बीच में आए लोगों को भी देख लेने की धमकी दी। पुलिस सारे मामले गहराई से पड़ताल कर रही है।

बताया गया है कि हरिद्वार के सुरेशानंद सरस्वती महाराज बघौली थाने के गंगापुर में विष्णु महायज्ञ करा रहे थे। बुधवार की देर रात में महायज्ञ में पूर्णाहुति दी जा रही थी। उसी बीच महायज्ञ में शामिल हरिनाम पुत्र अहिबरन और उसके पुत्र रवि कुमार ने पहले तो संत के ऊपर मोबाइल फे़क कर मारा और उसके बाद गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दी।

उस बीच गांव निवासी आलोक कुमार सिंह संत को बचाने दौड़ा,हमलावर हो चुके पिता-पुत्र ने उसे भी देख लेने और दलित एक्ट में केस करने की धमकी दी। सुरेशानंद सरस्वती महाराज ने पुलिस को तहरीर देते हुए हमलावर पिता-पुत्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पुरज़ोर मांग।

यह भी पढ़ें- मेरठ: मर्सिडीज के मालिक और करोड़पति हैं गोविल, फिर भी 14 लाख रुपये से अधिक का कर्ज