पीलीभीत: मोदी की तैयारियों के बीच गर्मी में तिलमिलाए 10 हजार उपभोक्ता, आठ घंटे गुल रही बिजली
पीलीभीत,अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ अप्रैल को होने वाली जनसभा की तैयारियों को लेकर सामाजिक वानिकी टीम की ओर से कराई गई पेड़ों की छंटाई ने दस हजार उपभोक्ताओं के सामने बिजली संकट के हालात पैदा कर दिए। इसकी पूर्व से कोई सूचना नहीं दी गई और अचानक शटडाउन लेकर काम शुरू कर दिया गया। आठ घंटे तक भीषण गर्मी में उपभोक्ता तिलमिला गए। अवकाश के दिन अचानक गहराए बिजली संकट ने उन्हें परेशान कर दिया। दोपहर बाद सप्लाई चालू किए जाने पर कुछ राहत मिल सकी।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हेलीपैड से लेकर सभास्थल तक रूट पर दोनों ओर खड़े पेड़ों की छंटाई कराई जानी थी। प्रधानमंत्री का काफिला इसी रूट से गुजरेगा। काफिले में सुरक्षा की दृष्टि से जैमर वाहन भी शामिल होगा। रूट पर खड़े पेड़ों की पत्तों से लदी टहनियां जैमर वाहन के लिए बाधक न बने, ऐसे में इस रूट पर जमीन से 16 फिट ऊंचाई तक पेड़ों की छंटनी करने के निर्देश दिए गए थे।
इसे लेकर रविवार सुबह सामाजिक वानिकी की टीम ने पेड़ों की छंटाई का काम शुरू कराया गया। मगर बताते हैं कि इसकी कोई सूचना पहले से जारी नहीं की गई। जिसकी वजह से करीब दस हजार विद्युत उपभोक्ताओं की मुसीबत आ गई। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से संपर्क कर अचानक शटडाउन लिया गया। जिसके बाद रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे से बिजली सप्लाई बंद कर दी गई।
अशोक कॉलोनी, एकता नगर, पुलिस लाइन, अवध नगर कॉलोनी, आवास विकास, सुरभि कॉलोनी, गांधी स्टेडियम रोड समेत आधो शहर के उपभोक्ता बेहाल हो गए। गर्मी की मार के बीच बिजली सप्लाई बंद होने से पसीने छूट गए। कुछ समय बाद ही इनवर्टर भी डाउन पड़ गए। फिर तो दोपहर 12 बजे के बाद से लगातार पावर कॉरपोरेशन के सूचनाओं के आदान प्रदान को बनाए गए ग्रुप पर लगातार उपभोक्ता सप्लाई चालू होने के बारे में जानकारी जुटाते रहे।
अधिकांश घरों में पानी की सप्लाई विद्युत संचालित मोटरों पर आधारित है। ऐसे में पानी की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। अवकाश के दिन बिजली पानी का संकट गहराया तो घरेलू कामकाज भी बाधित हो गए। वहीं, सामाजिक वानिकी की टीम पेड़ों की छंटाई करती रही। उधर, पावर कॉरपोरेशन के जिम्मेदार टीम के साथ झूलते तारों और जर्जर बिजली पोल का सुधार कराने में जुटे रहे। आठ घंटे बाद दोपहर साढ़े तीन बजे सप्लाई चालू करा दी गई। तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिल सकी।
इसे लेकर पहले से कोई सूचना पावर कॉरपोरेशन को नहीं मिली थी। सामाजिक वानिकी की टीम ने शटडाउन मांगा था। जिसके बाद सप्लाई बंद करा दी गई थी। बिजली के तार और आठ पोल भी इस दौरान ठीक कराए गए हैं। उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो, इसके लिए आगे से पूर्व में ही सूचना देने को कहा गया है, ताकि उपभोक्ताओं के लिए सूचना जारी की जा सके - जहांगीर आलम, जेई पावर कॉरपोरेशन।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: स्ट्रांग रूम ले जाई गईं EVM और VVPAT, 10 फीसदी रहेंगी रिजर्व...1924 बूथों पर 18.31 लाख मतदाता
