अयोध्या: भाजपा में शामिल हुए करुणाकर पांडेय का हुआ स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य करुणाकर पांडेय का गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने फूल मालाओं से  स्वागत किया। इस दौरान उनके नेतृत्व में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की।

भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी जी के राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता बनाये रखने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं भाजपा नेता करुणाकर पांडेय ने कहा कि पूरा देश भाजपा के साथ खड़ा है। कहीं कोई दल लड़ाई में नहीं है, भाजपा गरीब, वंचित व शोषित समाज के लिए लगातार काम रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक दल नहीं है बल्कि इस राष्ट्र के उन्नयन और उत्थान के लिए एक पूजा पद्धति है, आज देश पूरी दुनिया मे ध्रुव तारे की तरह चमक रहा है, ऐसे में जब देश के उन्नयन और उत्थान का मामला हो तो सारे दल और छोटी-मोटी महत्वाकांक्षाएं पीछे हो जाती हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : प्रयागराज: चिता की ठंडी राख पर हो रही सुकून की खेती, कछारी इलाकों में खेती कर चला रहे परिवार

संबंधित समाचार