लखनऊ: रोडवेज बस अड्डा के सामने अनाधिकृत वाहनों की भरमार से हो रहा है घटा, आरटीओ प्रवर्तन को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के तहत प्रदेश भर में संचालित रोडवेज बस अड्डे से एक किमी दूरी पर ही प्राइवेट निजी वाहनों का स्टैंड होगा। अनाधिकृत वाहनों से हो रहे नुकसान को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सभी डिपो के आरएम, एआरएम को पत्र लिखकर अवगत कराने के साथ संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को पत्र दिया है कि किसी भी हाल में रोडवेज बस स्टेशन से एक किमी दूरी पर ही प्राइवेट वाहनों का संचालन किया जाए जिससे परिवार निगम की आय में सुधार हो सके।  

बता दे कि रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध डग्गामार वाहनों की  भरमार लगी रहती है जिससे रोडवेज यात्री पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं । इसको देखते हुए अब अनादिकृत वालों का संचालन रोडवेज बस अड्डा से दूर किया जाएगा। इस संबंध में कार्रवाई के लिए सभी संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन को पत्र दिया गया है।

ये भी पढ़े :राष्ट्रपति मुर्मू का अयोध्या दौरा आज, रामलला का करेंगी दर्शन, सरयू आरती में भी होंगी शामिल, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

संबंधित समाचार