हरदोई: मंत्री रजनी तिवारी और नितिन अग्रवाल ने डाले वोट, जानें क्या कहा...
हरदोई। प्रदेश में 80 की 80 सीटें बीजेपी जीतेगी यह बात प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मतदान करने से पूर्व कहीं। वह नगर के धन्नूपुरवा मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर वोट डालने पहुंची। अपनी बारी आने पर उन्होंने मतदान किया। वहीं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी परिवार संग पहुंचकर मतदान किया।
हरदोई ब्रेकिंग
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 13, 2024
हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया मतदान
आबकारी मंत्री ने परिवार के साथ डाला वोट
आर्यकन्या पाठशाला के बूथ संख्या 218 पर किया मतदान।#LokSabhaElections2024 #ElectionDay #Votingday #Phase4Voting pic.twitter.com/QA7mIPDh0v
बता दें कि प्रदेश की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी अपने परिवार के साथ धन्नूपुरवा मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिए पहुंची। आम लोगों की तरह मतदाताओं की लाइन में लगकर उन्होंने अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस दौरान रजनी तिवारी ने कहा कि भाजपा की जबरदस्त लहर चल रही है। प्रदेश में सभी सीटों पर बीजेपी जीतेगी। योगी व मोदी ने आदि आबादी के लिए जो काम किया है उन्ही कामों को ध्यान में रखकर महिलाएं भाजपा के जबरदस्त समर्थन में जबरदस्त वोटिंग कर रही हैं।
https://twitter.com/AmritVichar/status/1789888639129805059
यह भी पढ़ें:-यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसदी हुआ मतदान, सीतापुर में सबसे अधिक तो शाहजहांपुर में पड़े सबसे कम वोट
