बरेली: चिहुआहुआ से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जानकर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अंतर्राष्ट्रीय चिहुआहुआ प्रशंसा दिवस साल 14 मई को मनाया जाता है। यह कुत्तों की सबसे छोटी नस्ल में शामिल है। चिहुआहुआ के बारे में माना जाता है कि चिहुआहुआस टेचिची से निकला है, जोकि 9 वीं शताब्दी में मेक्सिको के टोलटेक लोगों द्वारा पाला गया एक छोटा कुत्ता था।

+65+64987

आज कल लोग इसके क्यूटनेस और इसके साइज में छोटे होने के कारण इसे खुब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी चिहुआहुआ को चिड़ाकर उसका गुस्सा  करने वाला रूप भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है। इस लिए इस समय चिहुआहुआ छोटी नस्ल के कुत्तों में सबसे अधिक बिकने वाले कुत्ता बन गया है।

चिहुआहुआ की खासियत के बारे में पेट विक्रेता पम्मी ने बताया कि चिहुआहुआ एक परिवार में घुल मिलने वाला कुत्तों की नस्ल में से एक है। ये घर सबसे ज्यादा बच्चों के साथ खेलना पसंद करता है। साथ ही इसे फ्लेट आदि में पालना बहुत ही आसान हो जाता है क्योंकि इसका वजन और साइज बेहद छोटा होता है। ये ज्यादा कर ठंडे मौहल में रहना ज्यादा पसंद करता है।

चिहुआहुआ में दो तरह के कुत्ते होते एक जिसके बाल छोटे होते हैं और बड़े बाल वाला होता है। बालों वाला चिहुआहुआ हर मौहल में रह सकता है मगर छोटे बाल वाला चिहुआहुआ को गर्मी बरदास नहीं होती है। इसकी शहर में काफी मांग है और इसकी कीमत की अगर बात करें तो 25 हजार से 35 हजार रुपए तक यह दुकानों में बिक रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिल्डर की जमीन पर कब्जे का प्रयास, विरोध पर झोंका चौकीदार पर फायर

संबंधित समाचार