मंत्री संजय निषाद बोले, सीधा-साधा डॉक्टर था, मुझे अपराधी बना दिया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अम्बेडकरनगर/लखनऊ, अमृत विचार। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अम्बेडकरनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मेरे भाई पर गोली चलवाई थी। कैबिनेट मंत्री जिले में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस बीच एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने कहा कि मैंने अपने समाज के लिए बड़ा आंदोलन किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मेरे भाई पर गोली चलवाई थी, मेरे भाई को मरवाकर मुझे जेल भेजवाया था, मैं सीधा-साधा डॉक्टर था मुझे अपराधी बना दिया। मंत्री निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का काम हमारी निषाद पार्टी करेगी। उन्होंने कहा कि फिर एक बार देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है। 

ये भी पढ़ें -Live UP Lok Sabha Elections 2024: लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिवार संग डाला वोट, कहा- हम प्रदेश की 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं

 

संबंधित समाचार