ड्रिल प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया दम, कमान अधिकारी ने किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। 48 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर के दिशा निर्देश में बुधवार को फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में ड्रिल कंप्टीशन का आयोजन किया गया। इस ड्रिल प्रतियोगिता में जिले के 24 कॉलेजों के 62 सीनियर तथा जूनियर डिवीजन के कैडेट्स ने प्रतिभाग करते हुए अपना दमखम दिखाया। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही। विजेता कैडेट्स को कमान अधिकारी ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह ने प्रतियोगिता की रूपरेखा को निर्धारित की‌। इसी आधार पर प्रतियोगिता सुचारू ढंग से संपन्न करायी गयी। कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कैडेट्स को बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य हमें गोंडा जनपद के कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर के कैंप और प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। 48 बटालियन सदैव कैडेट्स को उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है। 

ड्रिल प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा की टीम विजेता रही। विजेता कैडेट्स को कमान अधिकारी ने प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार पटेल, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रमेश कुमार शुक्ला ,लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट अमिताभ उपाध्याय ,लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव, लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ला, केयरटेकर अधिकारी अमित शुक्ला, ऋषि शुक्ला बटालियन के सूबेदार मेजर नीरज कुमार तथा अन्य पी आई स्टाफ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -गोंडा: नगर पालिका के सभासद को पीटा, 2 नामजद‌ आरोपियों समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

संबंधित समाचार